खास बातें
- टाटा टेलीसर्विसेज ने स्पेक्ट्रम को दूरसंचार लाइसेंस से अलग करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सभी कंपनियों के लिए समान अवसर का मार्ग प्रशस्त होगा।
New Delhi: टाटा समूह की कंपनी, टाटा टेलीसर्विसेज ने स्पेक्ट्रम को दूरसंचार लाइसेंस से अलग करने की दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे सभी कंपनियों के लिए समान अवसर का मार्ग प्रशस्त होगा। कंपनी के अध्यक्ष (मोबिलिटी बिजनेस) दीपक गुलाटी ने एक बयान में कहा, हमें विश्वास है कि इससे 6.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आवंटन में अब तक हो रही देरी समाप्त होगी। दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को स्पेक्ट्रम आवंटन की नई व्यवस्था की घोषणा की थी। गुलाटी ने साथ ही विश्वास जताया है कि दिल्ली तथा अन्य प्रमुख सर्किलों में टीटीएसएल जैसी कंपनियों को स्टार्ट अप स्पेक्ट्रम में देरी को दोहराया नहीं जाएगा। सिब्बल ने रेडियो स्पेक्ट्रम को दूरसंचार सेवा लाइसेंस से अलग करने की नीति की घोषणा करने के साथ-साथ यह भी कहा है कि नए ऑपरेटरों को 4.4 मेगाहर्ट्ज तथा पुराने ऑपरेटरों को 6.2 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी दी जाएगी। इससे ऊपर का स्पेक्ट्रम बाजार दर पर दिया जाएगा।