यह ख़बर 23 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारत में और छोटी कारें उतारने के मूड में टोयोटा

खास बातें

  • टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन भारत में अग्रणी स्थिति हासिल करने के लिए और छोटी कारें पेश करने पर विचार कर रही है। साथ ही वह कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे तेजी से बढ़ते बाजारों में भी कदम रखने की सोच रही है।
नगोया (जापान):

कार कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन भारत में अग्रणी स्थिति हासिल करने के लिए और छोटी कारें पेश करने पर विचार कर रही है। साथ ही वह कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे तेजी से बढ़ते बाजारों में भी कदम रखने की सोच रही है।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि वाहन उद्योग के संबंध में भारत सरकार की स्पष्ट नीति के अभाव में वह देश में एक नया डीजल इंजन संयंत्र लगाने या हाइब्रिड कारें पेश करने से पहले इंतजार करो और देखो की रणनीति अपना रही है।

टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सतोशी ओगिसो ने बताया, अगर आप भारत में हमारे पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो पाएंगे कि हमारे पास महज एक छोटी कार लिवा है। हमें भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजार में बिक्री बढ़ाने के लिए और कारों की जरूरत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यद्यपि ओगिसो ने कंपनी के भावी वाहनों का ब्योरा नहीं दिया, लेकिन कहा कि कंपनी तेजी से बढ़ते कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, दुनिया भर में कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और भारत में भी यही स्थिति है। हम निश्चित तौर पर इस खंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।