देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर गिरकर 550.9 अरब डॉलर पर आया

रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़े, विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.52 अरब डॉलर की गिरावट लेकर 489.6 अरब डॉलर रह गई

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर गिरकर 550.9 अरब डॉलर पर आया

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • स्वर्ण भंडार में 34 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ
  • स्वर्ण भंडार बढ़कर 38.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया
  • विशेष आहरण अधिकार में 6.3 करोड़ डॉलर की कमी हुई
मुंबई:

विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी आने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.23 अरब डॉलर कम होकर लगातार छठे सप्ताह गिरता हुआ 550.9 अरब डॉलर रह गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 7.9 अरब डॉलर उतरकर 553.1 अरब डॉलर रहा था.

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.52 अरब डॉलर की गिरावट लेकर 489.6 अरब डॉलर रह गई. हालांकि इस अवधि में स्वर्ण भंडार में 34 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 38.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, आलोच्य सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 6.3 करोड़ डॉलर की कमी हुई और यह घटकर 17.72 अरब डॉलर रह गया. इस अवधि में विश्व मुद्रा कोष (IMF) के पास आरक्षित निधि 80 लाख डॉलर बढ़कर 4.91 अरब डॉलर पर पहुंच गई.