साइरस मिस्त्री ने शेयरधारकों से बढ़िया लाभांश के बाबत कहा- धैर्य रखें

साइरस मिस्त्री ने शेयरधारकों से बढ़िया लाभांश के बाबत कहा- धैर्य रखें

साइरस मिस्त्री (फाइल फोटो)

मुंबई:

टाटा मोटर्स के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने अपने नाराज शेयरधारकों से ऊंचे लाभांश के लिए धर्य रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कंपनी वैश्विक अनिश्चितता की वजह से कड़ी स्थिति से गुजर रही है और इससे जेएलआर ब्रांड के तहत उसका बेहद सफल ब्रिटिश परिचालन भी प्रभावित हो सकता है.

मिस्त्री ने आज शाम कंपनी की 71वीं आम बैठक में कहा, ‘‘शेयरधारकों को टाटा मोटर्स के लिए धर्य रखना होगा. कृपया इतनी जल्दी बड़े बोनस या लाभांश की उम्मीद न करें. मुझे पता है कि वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 0.20 प्रतिशत काफी परेशान करने वाला है, लेकिन यह आने वाले अच्छे समय का संकेतक है.’’ कंपनी ने आज सामान्य शेयरों के लिए 20 पैसे प्रति शेयर तथा एक श्रेणी के शेयरों के लिए 30 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com