यह ख़बर 30 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

तीन साल में 35 अरब डॉलर निवेश करेगा टाटा समूह

टाटा समूह:

टाटा समूह अपने दृष्टिकोण-2015 के तहत अगले तीन साल में 35 अरब डॉलर निवेश करेगा और उसे उम्मीद है कि तब तक उसका बाजार पूंजीकरण दुनिया की 25 प्रमुख कंपनियों की तुलना वाला हो जाएगा।

टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने मंगलवार शाम मुंबई में टाटा समूह के सालाना 'लीडरशिप कॉन्फ्रेंस' में निवेश के बारे में रूपरेखा पेश की।

इस बीच, 2013-14 में समूह का कुल राजस्व एक बार फिर 100 अरब डॉलर को लांघ गया। टाटा समूह के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर ब्योरा देने से इनकार कर दिया और कहा कि यह कंपनी का आंतरिक आयोजन था, लेकिन रणनीति के तहत रेखांकित तीन बिंदुओं की पुष्टि की। इसमें समूह कंपनियों का पोषण शामिल है।

उन्होंने कहा कि दृष्टिकोण 2025 के तहत टाटा वैश्विक स्तर पर 25 सबसे प्रशंसित कंपनियों तथा नियोक्ताओं में होगी और उसका बाजार पूंजीकरण दुनिया की 25 सबसे मूल्यवान कंपनियों की तुलना वाला होगा। प्रवक्ता ने कहा कि इस दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए टाटा समूह अगले तीन साल में लगभग 35 अरब डॉलर निवेश करेगा।

इस बीच, टाटा समूह की कुल आय 2013-14 में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 6,24,757 करोड़ रुपये हो गई। समूह ने इससे पूर्व वित्तवर्ष में समूह की कुल आय 5,27,047 करोड़ रुपये थी। उल्लेखनीय है कि यह समूह नमक, चाय और इस्पात से लेकर वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विविध प्रकार के बाजारों में कारोबार करता है। इसकी परिचालन कर रहा 100 से अधिक कंपनियां हैं।

समूह की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार समूह की अंतरराष्ट्रीय आय 2013-14 में 27 प्रतिशत बढ़कर 4,19,860 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष में 3,30,530 करोड़ रुपये थी। टाटा समूह की कंपनियां छह महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में काम करती है। समूह 150 से अधिक देशों को उत्पाद व सेवाओं का निर्यात करता है। आलोच्य वित्त वर्ष में समूह की शुद्ध विदेशी आय 93.5 प्रतिशत बढ़कर 32,129 करोड़ रुपये हो गई।

इस साल 24 जुलाई तक समूह की 32 सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,46,535 करोड़ रुपये था। आलोच्य वित्त वर्ष 2013-14 में समूह के कर्मचारियों की संख्या 6.8 प्रतिशत बढ़कर 5,81,473 रही, जो पूर्व वित्त वर्ष में 5,44,502 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के कुल कर्मचारियों में से 57.5 प्रतिशत सूचना प्रौद्योगिकी व संचार क्षेत्र में है। आलोच्य वित्त वर्ष में समूह ने सरकार को कुल मिलाकर 36,312 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया। समूह की कंपनियां 2014-15 में 65,000 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी परिव्यय कर रही हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com