यह ख़बर 09 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सुनील मित्तल का वेतन 1.8 फीसदी घटकर 23.8 करोड़ रुपये

सुनील मित्तल (फाइल चित्र)

नई दिल्ली:

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के संस्थापक चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का वेतन पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में 45 लाख रुपये या 1.8 प्रतिशत घटकर 23.88 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में उनका वेतन 24.33 करोड़ रुपये था।

कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही से एयरटेल का वित्तीय प्रदर्शन सुधरना शुरू हुआ, लेकिन मित्तल के कुल वेतन में कमी का कारण प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन में 75 लाख रुपये की कमी है।

मित्तल को मिलने वाले वेतन में 2013-14 में करीब 79 लाख रुपये की वृद्धि हुई थी। वित्त वर्ष 2013-14 में मित्तल को जितना वेतन मिला, वह एयरटेल के निदेशकों को मिले वेतन का करीब दोगुना है। मित्तल समेत सभी निदेशकों को कुल 35.84 करोड़ रुपये का वेतन मिला।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com