Stock Market Opening: आज शेयर बाजार (Share Market) के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं.
नई दिल्ली: Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सपाट शुरुआत की है. शेयर बाजार (Share Market Today) के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स आज मामूली तेजी के साथ खुले.आज के शुरुआती सत्र में 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 77.23 अंक यानी 0.13% बढ़कर 60,430.50 पर जबकि निफ्टी (Nifty) 24.60 अंक यानी 0.14% बढ़कर 18,016.80 पर कारोबार कर रहा है. अगर बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) पर आज यानी 6 जनवरी को मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गई है.
आपको बता दें कि पिछले कारोबार में सेंसेक्स 304 अंक गिरकर 60353 पर जबकि निफ्टी 82 अंक गिरकर 17960 पर बंद हुआ था.
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे. इस दौरान उन्होंने 1,449.45 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिक्री की है.