Stock Market Closing: शेयर बाजार लाल निशान में हुआ बंद, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक फिसला

Stock Market Closing Bell Today: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कैपिटल गुड्स और रियल्टी सेक्टर में मामूली बढ़त दर्ज की गई.

Stock Market Closing: शेयर बाजार लाल निशान में हुआ बंद, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक फिसला

Stock Market Closing Bell Today: आज कारोबार के अंत में ज्यादातर सेक्टर नुकसान में रहे,

नई दिल्ली:

Stock Market Closing Bell: 7 फरवरी यानी  मंगलवार को शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ. मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 220.86 अंक (0.37%) टूटकर 60,286.04 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 43.10 अंक यानी (0.24%) गिरकर 17,721.50 पर कारोबार का अंत किया.

आज कारोबार के अंत में ज्यादातर सेक्टर नुकसान में रहे, जबकि कैपिटल गुड्स और रियल्टी सेक्टर में मामूली बढ़त दर्ज की गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि आज यानी 7 फरवरी को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट नोट पर हुई. मंगलवार को  सेंसेक्स (Sensex) 4.42 अंक यानी 0.0073% की मामूली बढ़त के साथ 60,511.32 के स्तर और निफ्टी (Nifty) 25.50 अंक यानी 0.14% की तेजी के साथ 17,790.10 के स्तर पर खुला. हालांकि इसके बाद बाजार में  उतार-चढाव जारी रहा. शेयर बाजार बिकवाली हावी होने की वजह से कारोबार के अंत में नुकसान में रहा.