मुंबई: देश के शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली का जोर रहा है और दोनों ही सूचकांक टूटकर बंद हुए. सेंसेक्स जहां 334 अंकों की गिरावट के साथ 60,506 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 89 अंकों की गिरावट के साथ 17,764 पर बंद हुआ. आज दिन के कारोबार में अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनोमिक जोन लि. के शेयरों ने रिकवरी की राह पकड़ रखी है. ये शेयर आज दिन में 46 अंक ऊपर चढ़ा और 544 पर बंद हुआ. शेयर ने एक दिन में 9 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखा है.
धातु और बिजली शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स टूटकर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तीव्र गिरावट से भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव पड़ा.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय करीब 500 अंक लुढ़क गया था. बाद में इसमें कुछ सुधार आया और अंत में यह 334.98 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,506.90 अंक पर बंद हुआ.
पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.45 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,764.60 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 2.08 प्रतिशत नुकसान में रहा. उसके बाद कोटक बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स का स्थान रहा. दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
इससे पहले आज सुबह इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूट गया था. कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा रुपये की कमजोरी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई थी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.71 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 60,638.17 अंक पर आ गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64.05 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 17,790 अंक पर कारोबार कर रहा था.