यह ख़बर 18 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 296 अंक टूटा

खास बातें

  • शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। इंफोसिस सहित प्रमुख शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 296 अंक टूटकर बंद हुआ।
Mumbai:

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। कमजोर वैश्विक रुख के बीच इंफोसिस सहित प्रमुख शेयरों में बिकवाली से बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 296 अंक टूटकर बंद हुआ। इससे पिछले करोबारी सत्र में भी सेंसेक्स 310 अंक गिरा था। सेंसेक्स 296.65 अंक और टूटकर 19,091.17 अंक पर बंद हुआ। बाजार के अनुमान से कमजोर तिमाही नतीजे पेश करने वाली इंफोसिस का शेयर आज भी बिकवाली का शिकार हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 95.45 अंक टूटकर 5,729.10 अंक पर बंद हुआ। रेटिंग एजेंसी क्रेडिट सुइस द्वारा इंफोसिस के शेयरों की रैंकिंग घटाकर न्यूट्रल किए जाने से भी इसके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मुद्रास्फीति में तेजी की वजह से एशियाई और यूरोपीय बाजारों में धारणा कमजोर रही। वहीं यूरोपीय देशों में सरकारी ऋण संकट के फिर से सिर उठाने से निवेशकों का उत्साह और ठंडा हुआ।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com