यह ख़बर 07 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

साल के अंत तक 53 प्रति के स्तर पर आ सकता है रुपया : स्टैनचार्ट

खास बातें

  • आम बजट के बाद रुपये में तेज गिरावट के बावजूद स्टैंडर्ड चार्टर्ड को बुनियादी स्थिति में सुधार आने से इस साल के अंत तक डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होकर 53 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है।
मुंबई:

आम बजट के बाद रुपये में तेज गिरावट के बावजूद स्टैंडर्ड चार्टर्ड को बुनियादी स्थिति में सुधार आने से इस साल के अंत तक डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होकर 53 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है।

स्टैनचार्ट ने यह भी कहा कि 2012 की पहली छमाही की तुलना में घरेलू अर्थव्यवस्था में सुधार आया है और जहां तक बजट के बाद निराशा का संबंध है, रुपया इससे ‘उबर’ चुका प्रतीत होता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, निकट भविष्य में रुपया मौजूदा स्तर से और नीचे जा सकता है। बुधवार को शेयर बाजारों में तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे सुधार के साथ 54.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।