अब मोटरसाइकिल और कारें भी ऑनलाइन बेचेगी स्नैपडील

अब मोटरसाइकिल और कारें भी ऑनलाइन बेचेगी स्नैपडील

नई दिल्ली:

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने बाइक व कारें ऑनलाइन बेचने के लिए महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प व पियाजियो जैसी वाहन कंपनियों से गठजोड़ किया है।

स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भागीदारी) टोनी नवीन से संवाददाताओं को बताया, 'हमने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए बाइक बेचीं और ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। स्नैपडील मोटर्स के जरिए हम ग्राहकों को ई-कॉमर्स के फायदे देना चाहते हैं।'

कंपनी को उम्मीद है कि ऑटोमोबाइल श्रेणी के लिए उसके प्लेटफॉर्म के जरिए होने वाला कारोबार अगले दो साल में लगभग 13000 करोड़ रुपये हो जाएगा। स्नैपडील मोटर्स वेब, मोबाइल व ऐप प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हीरो मोटोकार्प व पियाजियो पहले ही इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। वहीं महिंद्रा, सुजुकी मोटरसाइकिल्स व डैटसन जल्द ही उपलब्ध होंगे।