खास बातें
- केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को बताया कि सरकार अक्टूबर तक नई दूरसंचार नीति की घोषणा कर देगी।
नई दिल्ली: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को बताया कि सरकार अक्टूबर तक नई दूरसंचार नीति की घोषणा कर देगी। सिब्बल ने पत्रकारों को यहां बताया कि सितम्बर में इसे स्वीकृति मिल जाएगी और एक अक्टूबर को इसकी घोषणा कर दी जाएगी। सिब्बल ने कहा कि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण आयोग की नीतियों पर की गई अनुशंसा पर दूरसंचार आयोग विचार करेगा और फिर इसे मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा। आशा की जा रही है कि नई दूरसंचार नीतियों में स्पेक्ट्रम प्रयोग के परीक्षण, स्पेक्ट्रम आवंटन और लाइसेंसों के डी लिंकिंग और विलय-अधिग्रहण के लिए दिशा-निर्देश आदि में परिवर्तन किया जाएगा। सिब्बल के अनुसार नीतियों में बदलाव से स्पेक्ट्रम जैसे कीमती संसाधनों के सौदों सहित सभी सौदों में पारदर्शिता के एक नये युग की शुरुआत होगी।