INFOSYS के शेयरधारकों ने चेयरमैन के रूप में नंदन नीलेकणि की नियुक्ति को मंजूरी दी

इन्फोसिस के शेयरधारकों ने नंदन नीलेकणि की कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

INFOSYS के शेयरधारकों ने चेयरमैन के रूप में नंदन नीलेकणि की नियुक्ति को मंजूरी दी

चेयरमैन के रूप में नंदन नीलेकणि की नियुक्ति को मंजूरी मिली

खास बातें

  • नंदन नीलेकणि को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति की मंजूरी
  • इन्फोसिस के शेयरधारकों ने दी मंजूरी
  • चेयरमैन की नियुक्ति के पक्ष में शत प्रतिशत मत पड़े.
नई दिल्ली:

इन्फोसिस के शेयरधारकों ने नंदन नीलेकणि की कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा शेयरधारकों ने यू बी प्रवीण राव की प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: इंफोसिस में अगले दो साल तक सालाना 6000 इंजीनियरों की नियुक्ति होगी

बेंगलुरु की कंपनी ने डाक मत के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि शेयरधारको ने 13,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद पेशकश के लिए विशेष प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया है. इसके पक्ष में 98 प्रतिशत शेयरधारकों मत दिया. 

VIDEO: इन्फोसिस के CEO व MD विशाल सिक्का का इस्तीफा, शेयर लुढ़के​
वहीं, नीलेकणि की गैर कार्यकारी, गैर स्वतंत्र निदेशक और बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति के पक्ष में शत प्रतिशत मत पड़े.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com