Share Markets Today : शेयर बाजारों की मजबूती आज भी जारी, मेटल शेयरों में गिरावट; रुपया फिसला

Sensex, Nifty Today : सुबह 9.56 के आसपास सेंसेक्स 417.69 अंकों या 0.77% की तेजी के साथ 54,736.16 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 128.45 अंकों या 0.79% की बढ़त लेकर 16,387.75 पर चल रहा था. शुरुआती कारोबार में मेटल शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. नाल्को, जिंदल स्टील, सेल इंडिया के शेयर गिरावट पर थे.

Share Markets Today : शेयर बाजारों की मजबूती आज भी जारी, मेटल शेयरों में गिरावट; रुपया फिसला

शेयर बाजारों में लौटी मजबूती, रुपया हल्की गिरावट पर.

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों में इस हफ्ते दिख रही तेजी बुधवार को भी जारी है. आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ खुले. मंगलवार को क्लोजिंग में बीएसई सेंसेक्स तीन महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया था. आज शुरुआती कारोबार में इसमें 400 अंकों तक की उछाल दर्ज हुई. सुबह 9.56 के आसपास सेंसेक्स 417.69 अंकों या 0.77% की तेजी के साथ 54,736.16 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 128.45 अंकों या 0.79% की बढ़त लेकर 16,387.75 पर चल रहा था. शुरुआती कारोबार में मेटल शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. नाल्को, जिंदल स्टील, सेल इंडिया के शेयर गिरावट पर थे.

ओपनिंग में सेंसेक्स 230.63 अंकों या 0.42% की उछाल लेकर 54,549.10 पर खुला था. वहीं, निफ्टी 66.30 अंकों या 0.41% की तेजी लेकर 16,325.60 पर खुला.

निफ्टी पर जहां भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, ओएनजीसी, जेएसडब्लू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प गिरावट पर रहे. बीएसई पर भी भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, बजाज फिनजर्व और सनफार्मा सबसे ऊपर रहे. वहीं, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया और एसबीआई ने गिरावट दर्ज की.

रुपये की बात करें तो आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट के साथ 77.50 रुपये पर खुला.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि मंगलवार को क्लोजिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में 15 फरवरी, 2022 के बाद किसी एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की गई. वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच धातु, ऊर्जा और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली होने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स पिछले तीन महीनों में एक दिन का सर्वाधिक 1,345 अंक उछलते हुए 54,000 के पार पंहुच गया.