Share Market: एनर्जी शेयरों ने स्टॉक मार्केट में भरा दम, सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर बंद

Sensex, Nifty today: पिछले पांच सेशन से बाजार में गिरावट जारी थी, लेकिन आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए हैं. आज लगभग हर सेक्टर में बिकवाली देखी गई है.

Share Market: एनर्जी शेयरों ने स्टॉक मार्केट में भरा दम, सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर बंद

एनर्जी और FMCG शेयरों में तेजी के साथ उछले शेयर बाजार.

खास बातें

  • पांच सेशन की गिरावट पर लगी रोक
  • सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर बंद
  • निफ्टी 14,700 के लेवल के ऊपर चढ़ा
नई दिल्ली:

Stock Market Today : शुक्रवार को आखिरकार कारोबारी हफ्ते की क्लोजिंग पॉजिटिव नोट के साथ हुई है. पिछले पांच सेशन से बाजार में गिरावट जारी थी, लेकिन आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए हैं. आज लगभग हर सेक्टर में बिकवाली देखी गई है. एनर्जी इंडेक्स में आज 3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है.

क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स 641.72 अंकों यानी 1.30% की बढ़त लेकर 49,858.24 के लेवल पर बंद हुआ. और निफ्टी 186.10 अंकों यानी 1.28% की बढ़त लेकर 14,744 पर रुका. आज क्लोजिंग में 1461 शेयरों में तेजी दर्ज हुई है, वहीं 1418 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है. 200 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है. एनटीपीसी, पॉवरग्रिड कॉर्प जैसी कंपनियों के शेयरों में रैली दिखी.

अगर, एक बार को ओपनिंग पर नजर डालें तो कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज एनएसई निफ्टी 14,400 के लेवल पर पहुंच गया था. सुबह 09:16 पर ओपनिंग के साथ बीएसई सेंसेक्स 244.16 अंकों यानी 0.50% की गिरावट के साथ 48,972.36 पर खुला. निफ्टी भी 71.40 अंकों यानी 0.49% की गिरावट लेकर 14,486.50 के लेवल पर खुला. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि इस हफ्ते कई राज्यों में कोरोनावायरस महामारी के फिर से तेजी से फैलने के चलते बाजार में इसका असर दिखा है. गुरुवार को जहां अमेरिकी फेडरेल रिजर्व के अनुकूल रुख से जहां वैश्विक बाजारों में बढ़त दर्ज की गई वहीं भारत में कोविड- 19 की दूसरी लहर शुरू होने के डर से बाजार सहमा दिखा था.