शेयर बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

बुधवार की तेजी के बाद गुरुवार की सुबह बाजार संभलकर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सेंसेक्स सुबह खुलने के कुछ ही देर बाद 44 अंक ऊपर 63187 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 11 अंक की तेजी है और यह 18738 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

शेयर बाजार में मामूली बढ़त

मुंबई:

बुधवार की तेजी के बाद गुरुवार की सुबह बाजार संभलकर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सेंसेक्स सुबह खुलने के कुछ ही देर बाद 44 अंक ऊपर 63187 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 11 अंक की तेजी है और यह 18738 पर कारोबार  कर रहा है. निफ्टी 50 में 35 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 14 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. यहां पर जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें  HEROMOTOCO, POWERGRID, JSWSTEEL, NTPC, NESTLEIND के शेयर शामिल हैं. वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें BPCL, KOTAKBANK, EICHERMOT, AXISBANK, HINDUNILVR के शेयर शामिल हैं. 

बीएसई की जहां तक बात है यहां पर इस समय 2127 शेयरों में ट्रेड हो रहा है. इनमें 1443 शेयरों में तेजी  है जबकि 550 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. 82 स्टॉक्स ऐसे हैं जो 52 हफ्तों की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं जबकि 4 स्टॉक्स ऐसे जो 52 हफ्तों के निचले स्तर पर हैं. बीएसई में 78 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 34 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है. 

बता दें कि बुधवार को वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने से स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी रही थी और सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा उछलकर 63,000 अंक के स्तर के पार निकल गया था. 
कारोबारियों के मुताबिक, धातु, रियल्टी, तेल एवं गैस और औद्योगिक शेयरों में लिवाली से भी कारोबारी धारणा को समर्थन मिला था. रुपये में मजबूती से भी धारणा को बल मिला था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 350.08 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 403.55 अंक तक उछलकर 63,196.43 अंक तक पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 127.40 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,726.40 अंक पर बंद हुआ था. दोनों बाजारों में तेजी का यह लगातार चौथा कारोबारी दिन रहा था.  मंगलवार को सेंसेक्स में 5.41 अंक और निफ्टी में 5.15 अंक की मामूली बढ़त रही थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया था.  टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक में भी बढ़त रही थी. दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला था. बीएसई स्मॉलकैप 1.15 प्रतिशत के लाभ में रहा, जबकि मिडकैप 1.09 प्रतिशत चढ़ा था.