निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुले, शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों में तेजी

सेंसेक्स 369 अंक ऊपर और निफ्टी 100 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 64285 पर और निफ्टी 19073 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुले, शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों में तेजी

शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत

मुंबई:

बकरीद की छुट्टी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में सुबह के कारोबार में तेजी दिखाई दे रही है. शुक्रवार को निफ्टी रिकॉर्ड 19,076.85 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 19,082.2 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा गया था. निफ्टी का ये अब तक का सर्वोच्च स्तर है. वहीं, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुला. पिछले सर्वोच्च उच्च स्तर 64,050 के बाद सेंसेक्स 64,068 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ये 64,311.54 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा गया था. 

गौरतलब है कि सेंसेक्स 369 अंक ऊपर और निफ्टी 100 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 64285 पर और निफ्टी 19073 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 39 शेयरों में एडवांसेस दिखा जबकि 11 शेयरों में डिक्लाइन दिखा. वहीं यहां पर जिन शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है उनमें ASIANPAINT, POWERGRID, BAJAJ-AUTO, INFY, BAJFINANCE के शेयर शामिल रहे हैं और जिन में गिरावट देखी जा रही है उनमें EICHERMOT, TATASTEEL, HINDALCO के शेयर शामिल हैं.

बता दें कि गुरुवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ईद-उल-अजहा या बकरीद के अवसर पर बंद रहे थे. महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद के अवसर पर 29 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी. उसे ध्यान में रखते हुए दोनों शेयर बाजारों में कारोबार बंद रखने का फैसला किया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बुधवार को शेयर बाजार अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे. बीएसई का सेंसेक्स 499.39 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 63,915.42 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी भी 154.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था.