शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत, जानें किसमें है तेजी

सप्ताह  के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सुबह सेंसेक्स 429 अंक ऊपर और निफ्टी 137 अंक ऊपर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 62941 और निफ्टी 18636 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत, जानें किसमें है तेजी

शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत

मुंबई:

सप्ताह  के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सुबह सेंसेक्स 429 अंक ऊपर और निफ्टी 137 अंक ऊपर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 62941 और निफ्टी 18636 पर कारोबार कर रहा है. गौरतलब है कि एशियाई बाजारों की शुरुआत शानदार हुई. निफ्टी में 46 शेयरों में एडवांसेस दिख रहा है जबकि केवल 4 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. निफ्टी में तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में M&M, SBILIFE, HINDALCO, HDFC, ADANIENT के शेयर शामिल हैं. जबकि तेज गिरावट वाले शेयरों में ONGC, SUNPHARMA, CIPLA, DRREDDY के शेयर शामिल हैं. 

सिंगापुर का SGXनिफ्टी सुबह 160 अंकों की मजबूती के साथ 18,700 पर ट्रेड कर रहा है.

बता दें  कि घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहे और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से सेंसेक्स में 629 अंक का उछाल आया था. वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों और विदेशी पूंजी का निवेश जारी रहने से बाजार में मजबूती आई थी.
तीस शेयरों पर बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 629.07 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 62,501.69 अंक पर पहुंच गया था.  कारोबार के दौरान इसमें एक समय 657.21 अंक तक की तेजी देखी गई थी. एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 178.20 अंक यानी 0.97 प्रतिशत चढ़कर 18,499.35 अंक पर बंद हुआ  था. 

शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा था. इसके पहले बृहस्पतिवार को भी सेंसेक्स 98.84 अंक चढ़ा था और निफ्टी में 35.75 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शुक्रवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल तीस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 2.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों में भी बढ़त रही थी.  दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.