मुंबई: बुधवार को बाजार में बिकवाली के दौर के बाद गुरुवार की सुबह बाजार में सपाट कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स में 27 अंक की गिरावट दिख रही और निफ्टी में 16 अंक की गिरावट दिख रही है. सेंसेक्स 61745 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18269 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 22 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 28 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. निफ्टी 50 में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है उनमें BRITANNIA, BAJAJ-AUTO, POWERGRID, NESTLEIND, ITC के शेयर शामिल हैं. वहीं जिन शेयरों में गिरावट दिख रही है उनमें TATAMOTORS, HINDALCO, SUNPHARMA, JSWSTEEL, MARUTI के शेयर शामिल हैं.
सेंसेक्स में 2555 शेयरों में कारोबार हो रहा है.1488 शेयरों में एडवांसेस दिख रहा है और 958 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. 73 शेयरों ने 52 हफ्तों की ऊंचाई के स्तर पर पहुंच रिकॉर्ड बनाया है जबकि 52 शेयरों ने 52 हफ्तों के निचले स्तर को छुआ है. 82 शेयरों में अपर सर्किट दिख रहा है जबकि 55 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है. सेंसेक्स में जिन शेयरों में इस समय तेजी दिख रही है उनमें ITC, BHARTIARTL, KOTAKBANK, NESTLEIND, POWERGRID, के शेयर शामिल हैं. वहीं जिन शेयरों गिरावट दिख रही है उनमें TITAN, LT, ICICIBANK, HDFCBANK, ASIANPAINT के शेयर शामिल हैं.
गौरतलब है कि स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स 208 अंक के नुकसान में रहा था. वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच वित्तीय, धातु और पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया था. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 208.01 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,773.78 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और एक समय यह 62,154.14 अंक तक पहुंच गया था. बाद में तेजी जाती रही और एक समय यह नीचे में 61,708.10 अंक तक आ गया था.
टाटा मोटर्स में गिरावट के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.60 अंक यानी 0.34 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,285.40 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे.
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, टाइटन, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और पावरग्रिड शामिल थे.