मुंबई: देश के शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी बरकरार दिख रही है. सुबह शेयर बाजारों में मामूली रौनक ही है और दोनों ही सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 122 अंक की तेजी के साथ 61256 और निफ्टी 33 अंक की तेजी के साथ 18224 पर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स में सुबह के 10 बेज 3,062 स्टॉक्स में ट्रेड हो रहा है. 2314 में एडवांसेस है और 631 में डिक्लाइन तथा 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 52 हफ्तों में अपना सबसे निम्नतम स्तर जो स्टॉक्स कारोबार कर रहे हैं वे करीब 65 हैं और 52 हफ्तों में जो स्टॉक्स सबसे ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहे हैं उनकी संख्या 20 है जबकि 122 स्टॉक्स पर इस समय अपर सर्किट लग गया है जबकि 80 स्टॉक्स में लोवर सर्किट लग चुका है.
जानकारी के लिए बता दें कि शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली बढ़ने से तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 223.60 अंक की बढ़त में रहा था. कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बाजार नुकसान में रहा लेकिन वायदा एवं विकल्प खंड में दिसंबर महीने के सौदों के निपटान के अंतिम दिन अंत में यह लाभ में बंद हुआ था.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स गुरुवार को 223.60 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,133.88 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान, एक समय यह 431.22 अंक तक टूट गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गुरुवार को 68.50 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,191 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सर्वाधिक लाभ में लाभ में रहे. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टुब्रो शामिल थे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे थे.
(इनपुट भाषा से)