मुंबई: शेयर बाजार में गुरुवार को कुछ तेजी के साथ दोनों ही सूचकांकों में कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 127 अंक ऊपर और निफ्टी 31 अंक ऊपर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 65214 पर और निफ्टी 19378 पर कारोबार कर रहा था.
बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए थे. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार स्थिर रहा था.. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ था.
इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत के मामूली लाभ के साथ 19,347.45 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में सर्वाधिक 4.99 प्रतिशत की तेजी रही थी. इसके अलावा टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे..
कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 65,052.74 अंक तक चला गया था. बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.55 प्रतिशत जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.83 प्रतिशत मजबूत हुआ था.
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट मजबूत हुए. हांगकांग का हैंगसेंग स्थिर रहा था. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में फ्रांस और जर्मनी में गिरावट रही जबकि ब्रिटेन में तेजी का रुख था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे थे. उन्होंने 61.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे. इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़कर 85.96 डॉलर प्रति बैरल रहा था.