छुट्टी के अगले दिन शेयर बाजार चढ़कर खुले, सेंसेक्स और निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

सेंसेक्स में 89 अंक की तेजी देखी जा रही है जबकि निफ्टी में 16 अंक की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 59195 पर और निफ्टी 17414 पर कारोबार कर रहा है.

छुट्टी के अगले दिन शेयर बाजार चढ़कर खुले, सेंसेक्स और निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

शेयर बाजार में मामूली तेजी.

मुंबई:

मंगलवार को महावीर जयंती की छुट्टी के बाद अगले दिन बुधवार को शेयर बाजार में खुलते ही मामूली तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स में 89 अंक की तेजी देखी जा रही है जबकि निफ्टी में 16 अंक की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 59195 पर और निफ्टी 17414 पर कारोबार कर रहा है. वहीं सुबह 10.30 बजे के करीब सेंसेक्स में 400 अंक की तेजी देखी गई जबकि निफ्टी में 104 अंक की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 59,507 पर और निफ्टी 17,501 पर कारोबार कर रहा है. 

इससे पहले सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स लगभग 115 अंक चढ़ गया था. कच्चे तेल के दाम में तेजी के बावजूद मुख्य रूप से वाहन, बैंक और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई थी. 

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.92 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,106.44 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 58,793.08 से 59,204.82 अंक के दायरे में रहा था.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहे.

पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,398.05 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के शेयरों में 32 लाभ में जबकि 18 नुकसान में रहे था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 1,492 अंक यानी 2.51 प्रतिशत, जबकि निफ्टी 446 अंक यानी 2.9 प्रतिशत मजबूत हुआ था.