शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सेंसेक्स 60000 से ऊपर

सेंसेक्स 466 अंकों की तेजी के सात 60275 पर निफ्टी 131 अंक ऊपर 17725 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सेंसेक्स 60000 से ऊपर

शेयर बाजार में तेजी का माहौल

मुंबई:

शेयर बाजारों में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स 466 अंकों की तेजी के सात 60275 पर निफ्टी 131 अंक ऊपर 17725 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में टॉप 30 शेयरों में केवल टाटा स्टील ही लाल में कारोबार कर रहा है जबकि एचसीएल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, विप्रो, टीसीएस, बाजाज, रिलायंस आदि तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में 50 में 44 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि केवल 6 शेयर लाल में कारोबार कर रहे हैं. अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. ब्रिटानिया और जिंदल स्टील के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में भी टॉप 30 शेयरों में केवल एक शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है.

बता दें कि वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की ताजा लिवाली के चलते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 900 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 272 अंक से ज्यादा का उछाल आया था. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 899.62 अंक या 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,808.97 पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार में यह 1,057.69 अंक यानी 1.79 प्रतिशत बढ़कर 59,967.04 पर पहुंच गया था. इसी तरह निफ्टी 272.45 अंक यानी 1.57 प्रतिशत बढ़कर 17,594.35 पर बंद हुआ था.


सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और टाइटन बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और एशियन पेंट्स में गिरावट रही थी. बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.68 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.58 प्रतिशत चढ़ा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो सेवाओं में 3.17 प्रतिशत, बैंकिंग में 2.13 प्रतिशत, उपयोगिता में 1.84 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 1.76 प्रतिशत, जिंस में 1.69 प्रतिशत और बिजली में 1.60 प्रतिशत की तेजी रही थी.