शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, दोनों सूचकांक लाल निशान में

सेंसेक्स केवल 4 अंक नीचे और निफ्टी 2 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 60051 और निफ्टी 17741 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, दोनों सूचकांक लाल निशान में

शेयर बाजार में सपाट कारोबार

मुंबई:

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजारों में आज सपाट ही शुरुआत हुई. सेंसेक्स केवल 4 अंक नीचे और निफ्टी 2 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 60051 और निफ्टी 17741 पर कारोबार कर रहा है.निफ्टी में 25 शेयरों में एडवांसेस और 25 में ही डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. निफ्टी में जिन शेयरों में तेजी देखी जा रही है उनमें INDUSINDBK, HEROMOTOCO, MARUTI, BHARTIARTL, BAJAJ-AUTO शामिल हैं. उधर, सेंसेक्स में 2350 शेयरों में आज कारोबार हो रहा है. इनमें से 1389 में तेजी है जबकि 863 में गिरावट चल रही है. 67 शेयरों ने 52 हफ्तों की ऊंचाई को छुआ है तो 14 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर हैं. 92 स्टॉक्स में अपर सर्किट लग चुका है तो 46 में लोवर सर्किट लग चुका है. 

गौरतलब है कि प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने से निवेशक धारणा में आए सुधार के बीच सोमवार को वित्तीय एवं बैंकिंग शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में तेजी दिखी और सेंसेक्स 401 अंक उछलकर फिर से 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया था. उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,056.10 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,101.64 के ऊंचे स्तर तक गया और 59,620.11 अंक के निचले स्तर तक आया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.35 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,743.40 अंक पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में विप्रो, एक्सिस बैंक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. मार्च तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज करने वाली रिलायंस के शेयर 0.35 प्रतिशत चढ़े था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी.