शेयर बाजार में महंगाई के आंकड़ों का असर
मुंबई: शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी एक और गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को शाम को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी हुए जिसका असर बाजार में लाजमी है. महंगाई को काबू करने में सरकार और आरबीआई को कामयाबी मिलती दिखाई दी और पिछले एक साल में खुदरा महंगाई दर दिसंबर 2022 में सबसे कम थी. बावजूद इसके सेंसेक्स 59,753.98 पर 204 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 17,802.25 पर 55 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
बता दें कि वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर महंगाई के आंकड़े आने से पहले सतर्क निवेशकों की तेल एवं गैस, ऊर्जा और बैंकिंग समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार लगातार गुरुवार को भी गिरकर बंद हुआ था. बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 147.47 अंक अर्थात 0.25 प्रतिशत की गिरावट लेकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59958.03 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.50 अंक यानी 0.21 प्रतिशत उतरकर 17858.20 अंक पर आ गया था. इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.24 प्रतिशत टूटकर 25,147.20 अंक और स्मॉलकैप 0.02 प्रतिशत फिसलकर 28,795.33 अंक पर रहा था.
इस दौरान बीएसई में कुल 3652 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1888 में गिरावट जबकि 1612 में तेजी रही वहीं 152 कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसी तरह एनएसई में 25 कंपनियां लाल जबकि शेष 25 हरे निशान पर रही थी.
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)