सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले

हरे निशान में कारोबार कर रहे सेंसेक्स में 44 अंक की तेजी है यह 60727 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 22 अंक की तेजी है और यह 17878 पर कारोबार कर रहा है. 

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले

हरे निशान में कारोबार

मुंबई:

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कुछ तेजी देखी जा रही है. हरे निशान में कारोबार कर रहे सेंसेक्स में 44 अंक की तेजी है यह 60727 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 22 अंक की तेजी है और यह 17878 पर कारोबार कर रहा है. 

बता दें कि शुक्रवार को धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 124 अंक टूट गया था. वैश्विक बाजारों के सुस्त रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई थी. कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ रहा है.

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में दो दिन से जारी बढ़त के सिलसिले पर ‘ब्रेक' लगा और यह 123.52 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 60,682.70 अंक पर आ गया था. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,774.14 अंक के उच्चस्तर तक गया और 60,501.74 अंक के निचले स्तर तक आया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.95 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 17,856.50 अंक पर आ गया था.