शेयर बाजार में आज लौटी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ बंद.
मुंबई: Stock Market Updates : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौट आई है. बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते आज निफ्टी फिर 15,800 के ऊपर चला गया है. सेंसेक्स भी 400 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है. आज के कारोबार में ICICI बैंक, HDFC, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक में बढ़त दर्ज की गई. आज सेंसेक्स ने 434 अंकों तक की उछाल ली, वहीं निफ्टी 15,816 के लेवल पर इंट्राडे पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में क्लोजिंग के दौरान 397 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी आई और इंडेक्स 52,770 पर बंद हुआ और निफ्टी 120 अंक उछलकर 15,812 के लेवल पर बंद हुआ.
निफ्टी के 8 सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. हालांकि, आज पूरा दिन आईटी सेक्टर दबाव में बना रहा और इसमें बिकवाली देखी गई.
अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो आज वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आज मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले थे. सुबह 11.05 के दौरान सेंसेक्स 52,610.71 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा था. इंडेक्स में 238.02 अंकों या 0.45% की तेजी आई थी. वहीं, निफ्टी 72.15 अंकों यानी 0.46% की उछाल लेकर 15,764.75 पर ट्रेड कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ गया था. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 228 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,600.69 पर कारोबार था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 69.50 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,762.10 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एनटीपीसी में हुई. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एचयूएल में लाल निशान में कारोबार हो रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)