यह ख़बर 04 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

शेयर : उतार-चढ़ाव के बीच तेजी बने रहने का अनुमान

खास बातें

  • शेयर बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका के सकारात्मक रोजगार आंकड़े और विदेशी निधियों की ताजा लिवाली रुचि से संकेत लेते हुए शेयर बाजार लाभ के साथ खुलेगा।
नई दिल्ली:

शेयर बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका के सकारात्मक रोजगार आंकड़े और विदेशी निधियों की ताजा लिवाली रुचि से संकेत लेते हुए सोमवार को शेयर बाजार लाभ के साथ खुलेगा लेकिन यूरोपीय संघ की बैठक के नतीजे के मद्देनजर सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक यूरो क्षेत्र के ऋण संकट के ठोस समाधान की उम्मीद तथा खाद्य मुद्रास्फीति के आंकड़े में गिरावट के कारण 7.3 प्रतिशत की तेजी के साथ सप्ताहांत में 16,846.83 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका के नवंबर का बेरोजगारी आंकड़ा 8.6 प्रतिशत था जो दो वषरे से अधिक समय का सबसे कम का आंकड़ा है। बोनान्जा पोर्टफोलियो की विश्लेषक शानू गोयल ने कहा, 'बुनियादी तौर पर बेहतर स्थिति वाली कुछ कंपनियों में चुनिंदा लिवाली देखने को मिल सकती है। वैश्विक घटनाक्रम बाजार के रुख को प्रभावित करना जारी रखेंगे। इस सप्ताह बाजार में नौ दिसंबर को होने वाली यूरोपीय संघ की बैठक के नतीजे बाजार धारणा को निर्धारित करने के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे।' बाजार सूत्रों के अनुसार बाजार के लिए कुछ उत्साहवर्धक तत्व हैं जैसे कि विदेशी निवेशक पिछले कुछ सत्रों में शुद्ध लिवाल रहे हैं। खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति भी बाद में कम हो गयी। सूत्रों ने कहा कि इसके बावजूद विभिन्न घरेलू के साथ साथ वैश्विक मुद्दों पर अभी भी अनिश्चितता कायम है इसलिए निवेशक शायद सतर्क रख अपनाएं। पिछले सप्ताह आखिरी तीन दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 30 नवंबर के बाद से 1,641.49 करोड़ रुपये का निवेश किया जिसमें दो दिसंबर का भी शुरुआती आंकड़ा शामिल है जो बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है। विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले सप्ताह बाजार में तेजी के लिए यूरोप और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पहल प्रमुख कारण रहे हैं वहीं डालर के मुकाबले रुपये की तेजी, अमेरिकी रोजगार के सकारात्मक आंकड़ों के कारण इस सप्ताह बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार के पर्यवेक्षकों का मानना है कि रुपये की दर में कोई भी वृद्धि के कारण शेयर बाजारों में मुनाफावसूली हो सकती है। जियोजित बीएनपी के शोध प्रमुख एलेक्स मैथ्यू ने कहा कि इस सप्ताह डालर के मुकाबले रुपये में सुधार दर्ज होने, विदेशी संस्थागत निवेशकों के शुद्ध लिवाल होने तथा खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति में गिरावट के कारण बाजार में लिवाली में तेजी देखने को मिल सकती है। इस सप्ताह बाजार में चार दिनों का कारोबार होगा क्योंकि मंगलवार को मुहर्रम की छुट्टी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com