शेयर बाजार में मामूली तेजी.
मुंबई: शेयर बाजार में गुरुवार को भले ही दोनों ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ खुले हों लेकिन दोनों ही हरे रंग के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 142 अंक की तेजी के साथ 60806 पर बंद हुआ और निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ 17893 पर बंद हुआ.
बता दें कि मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक गिर गया था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 113.77 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 60,550.02 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.70 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,808 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत गिर गया। इसके बाद टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी घाटे में थे.
वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी, बाजार फाइनेंस, इन्फोसिस, पॉवरग्रिड और टीसीएस लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं थी.