शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों एक फीसदी चढ़े

सेंसेक्स 629 अंक चढ़कर 62501 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 178 अंक ऊपर 18499 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 1.02 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 0.97 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई.  

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों एक फीसदी चढ़े

तेजी के साथ शेयर बाजार बंद.

मुंबई:

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में दिनभर की उतार-चढ़ाव के बाद शाम को तेजी का रुक अपनाया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार आज के दिन के लिए समाप्त हुआ. सेंसेक्स 629 अंक चढ़कर 62501 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 178 अंक ऊपर 18499 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 1.02 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 0.97 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई.  

शेयर बाजारों में तेजी का यह लगातार दूसरा दिन रहा. इसके पहले बृहस्पतिवार को भी सेंसेक्स 98.84 अंक चढ़ा था और निफ्टी में 35.75 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी.

सेंसेक्स के समूह में शामिल तीस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 2.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों में भी बढ़त रही.

दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए.

यूरोप के बाजारों में शुरूआती सुस्ती देखी जा रही थी. एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में तेजी की स्थिति रही थी.

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) का भारतीय बाजारों में निवेश का बढ़ना जारी है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 589.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत चढ़कर 76.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से)