शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद, अदाणी के शेयरों में जोरदार उछाल जारी

सेंसेक्स 18 अंक ही चढ़कर बंद हुआ और निफ्टी 33 अंक ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स 61981 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 81348 पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद, अदाणी के शेयरों में जोरदार उछाल जारी

मामूली अंक ऊपर बंद हुआ शेयर बाजार.

मुंबई:

शेयर बाजार आज फिर मामूली तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 18 अंक ही चढ़कर बंद हुआ और निफ्टी 33 अंक ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स 61981 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 81348 पर बंद हुआ. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिफ कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयर निफ्टी में 13.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 2639.95 पर बंद हुए. अदाणी ग्रीन, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी, एटीजीएल, और एसीसी के शेयरों में भी आज तेजी रही. अदाणी एंटरप्राइजेस के अलावा अदाणी विल्मर में करीब 10 फीसदी की तेजी रही. एटीजीएल, अदाणी ट्रांसमिशन,  अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन और एनडीटीवी के शेयरों में लगभग पांच प्रतिशत की तेजी रही.   

बता दें कि विदेशी कोषों की ताजा लिवाली और आईटी शेयरों में बढ़त जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही थी. यह लगातार तीसरा दिन है, जब बाजार ने सकारात्मक रुख दिखाया. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 187.61 अंक चढ़कर 62,151.29 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 69.35 अंक बढ़कर 18,383.75 पर था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स और आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स में गिरावट का रुख रहा था.