कोरोना की आहट से सहमा शेयर बाजार, 60000 से नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में अंतरराष्ट्रीय दबावों के साथ-साथ कोरोना की आशंका से शेयर बाजार सांसत में आ गया. पिछले तीन दिनों की तरह एक बार फिर आज शेयर बाजार लाल निशान के साथ ही बंद हुए. 

कोरोना की आहट से सहमा शेयर बाजार, 60000 से नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

कोरोना की आहट से सहमा बाजार

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में अंतरराष्ट्रीय दबावों के साथ-साथ कोरोना की आशंका से शेयर बाजार सांसत में आ गया. पिछले तीन दिनों की तरह एक बार फिर आज शेयर बाजार लाल निशान के साथ ही बंद हुए. सेंसेक्स 980 अंक गिरकर 59,845 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 320 अंक गिरकर 17806 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 1.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी में 1.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

इससे पहले कुछ देशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से स्थानीय बाजार भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में नीचे आ गए.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार चौथे दिन बिकवाली दबाव में रहा और शुरुआती कारोबार में 620.66 अंक टूटकर 60,205.56 अंक पर आ गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 158.55 अंक के नुकसान से 17,968.80 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स की कंपनियो में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई, इन्फोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड नुकसान में थे. वहीं सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में थे. इसके अवाला अन्य फार्मा कंपनी में भी तेजी दिखाई दी.