तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार.
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी दिन तेजी के साथ दोनों ही सूचकांक बंद हुए. सेंसेक्स 242 अंक ऊपर और निफ्टी 82 अंक ऊपर बंद हुआ. आईटी और गैस के शेयरों में आज तेजी रही. निफ्टी 50 में ONGC, TECHM, HDFCLIFE, NTPC, HINDALCO के शेयरों में तेजी देखी गई है. जबकि HEROMOTOCO, SUNPHARMA, ULTRACEMCO, BHARTIARTL, KOTAKBANK के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में TECHM, NTPC, TATASTEEL, MARUTI, INFY, POWERGRID, के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई जबकि INDUSINDBK, ASIANPAINT, HDFCBANK, HINDUNILVR, BAJAJFINSV के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.
इससे पहले घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही थी और बीएसई सेंसेक्स 276 अंक से अधिक लाभ में खुला था. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने और अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह के बीच यह तेजी आई थी. कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को अच्छा समर्थन मिला है.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 276.61 अंक की बढ़त के साथ 61,389.05 पर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.65 अंक चढ़कर 18,154.65 अंक पर खुला था.
अप्रैल में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह किसी महीने में अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह है.