खास बातें
- बंबई स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दीवाली पर विशेष 'मुहूर्त' कारोबार सत्र के लिए खुलेंगे जबकि बाकी जिंस बाजारों में अवकाश रहेगा।
मुंबई: बंबई स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दीवाली पर विशेष 'मुहूर्त' कारोबार सत्र के लिए खुलेंगे जबकि बाकी जिंस बाजारों में अवकाश रहेगा। नए संवत वर्ष 2068 की शुरुआत के अवसर पर बीएसई तथा एनएसई में 90 मिनट विशेष कारोबार होगा और यह समय अपरान्ह 4.30 बजे से छह बजे तक रहेगा। सर्राफा के अलावा सभी थोक जिंस बाजार बंद रहेंगे।