अगले महीने से महंगा हो जाएगा रेस्‍तरां जाना, बढ़ जाएगा आपके फोन का बिल

अगले महीने से महंगा हो जाएगा रेस्‍तरां जाना, बढ़ जाएगा आपके फोन का बिल

नई दिल्‍ली:

सर्विस टैक्‍स की नयी बढ़ी हुई 14 प्रतिशत की दर एक जून से लागू होगी। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस कदम से रेस्तरां जाना, बीमा और फोन बिल आदि महंगे हो जाएंगे।

फिलहाल सेवा कर की दर 12.36 प्रतिशत है। इसमें शिक्षा उपकर भी शामिल है। शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सेवा कर की नयी 14 प्रतिशत की दर एक जून से लागू होगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के बजट में इसकी घोषणा की थी।

अपने बजट भाषण में जेटली ने कहा था कि केंद्र व राज्यों की सेवाओं पर सेवा कर को सुगमता से लागू करने के लिए मौजूदा सेवा कर की 12.36 प्रतिशत की दर (शिक्षा उपकर सहित) को मिलाकर 14 प्रतिशत किया जा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेवा कर एक छोटी नकारात्मक सूची के अलावा सभी सेवाओं पर लगाया जाता है। विज्ञापन, हवाई यात्रा, आर्किटेक्‍ट की सेवाएं, कुछ प्रकार के निर्माण, क्रेडिट कार्ड, कार्यक्रम प्रबंधन, टूर ऑपरेटर जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं पर सेवा कर लगता है।