बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.98 अंकों की तेजी के साथ 25,776.54 पर खुला और 73.61 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 25,715.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,861.15 के ऊपरी और 25,677.71 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी (3.06 फीसदी), आरआईएल (2.11 फीसदी), आईटीसी (1.42 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.36 फीसदी) और टीसीएस (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (1.75 फीसदी), एसबीआई (1.50 फीसदी), गेल इंडिया (1.50 फीसदी), इंफोसिस (1.44 फीसदी) और भेल (1.22 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.75 अंकों की तेजी के साथ 7,701.65 पर खुला और 20.30 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 7,684.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,722.10 के ऊपरी और 7,674.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 47.60 अंकों की तेजी के साथ 9,300.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.61 अंकों की तेजी के साथ 10,261.45 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.05 फीसदी), तेल एवं गैस (0.60 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.33 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.12 फीसदी) और बैंकिंग (0.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के रियल्टी (1.00 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.78 फीसदी), बिजली (0.62 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.28 फीसदी) और धातु (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,713 शेयरों में तेजी और 1,251 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 107 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।