यह ख़बर 23 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बाजार में गिरावट : चिदंबरम ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने दिन में शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच कहा कि बाजार के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और बाहरी घटनाक्रमों से डरने की बजाय परिस्थितियों का आकलन सही संदर्भ में करना चाहिए।
नई दिल्ली:

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने दिन में शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच कहा कि बाजार के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और बाहरी घटनाक्रमों से डरने की बजाय परिस्थितियों का आकलन सही संदर्भ में करना चाहिए।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के प्रमुख बेन बर्नांके के बुधवार के बयान के बाद दबाव में खुले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 400 अंक से अधिक टूट गया।

वित्तमंत्री ने कहा, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जून और दूसरी तिमाही को लेकर मुझे अपेक्षाकृत अधिक विश्वास है। मुझे लगता है कि भारतीय बाजार को दूसरी जगहों पर जो हो रहा है उससे प्रभावित हुए बगैर ठीक तरीके से स्थितियों का आकलन करना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बर्नांके ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की स्थिति में मौद्रिक प्रोत्साहन कम करने की बात की थी। चिदंबरम ने कहा, बाजार में जो हो रहा है, उस पर हमारी नजर है। हमें लगता है कि बर्नांके के बयान को गलत तरीके से समझा गया है या गलत तरीके से पेश किया गया है।