शेयर बाजार मुनाफावसूली की चपेट में, सेंसेक्स 362 अंक गिरा

शेयर बाजार मुनाफावसूली की चपेट में, सेंसेक्स 362 अंक गिरा

मुंबई:

जनवरी में निर्यात में गिरावट के बीच शेयर बाजार में मुनाफावसूली से पिछले दो दिन से जारी तेजी मंगलवार को थम गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती बढ़त कायम न रख सका और 362 अंक की गिरावट के साथ 23,191.97 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी बिकवाली दबाव में रहा और 7,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एशियाई बाजारों में तेजी के असर से मजबूती के साथ खुला, लेकिन दूसरे पहर मुनाफावसूली का शिकार हुआ और 362.15 अंक नीचे 23,191.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 602.29 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। एनएसई निफ्टी भी 114.70 अंक टूटकर 7,048.25 अंक पर बंद हुआ।

मुनाफावसूली इतनी जबरदस्त थी कि सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए। सोमवार को लिवाली का केंद्र रहे बैंकिंग शेयरों में मंगलवार को भारी बिकवाली की गई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के इस बयान से कि मार्च तिमाही में उसका फंसा कर्ज बढ़ सकता है, बैंकिंग शेयर प्रभावित हुए। एसबीआई का शेयर 7 प्रतिशत तक टूट गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)