Share Market Today: सेंसेक्स ने लगाया 1,170 अंक का गोता, रिलायंस का शेयर चार प्रतिशत टूटा

Sensex, Nifty Updates : रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में हुए नुकसान से सोमवार को सेंसेक्स में 1,170 अंक की भारी गिरावट आई.

Share Market Today: सेंसेक्स ने लगाया 1,170 अंक का गोता, रिलायंस का शेयर चार प्रतिशत टूटा

Share Market Price : शेयर मार्केट में आज जबरदस्त गिरावट जारी.

मुंबई:

Share Market Updates : रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में हुए नुकसान से सोमवार को सेंसेक्स में 1,170 अंक की भारी गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,465.89 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 348.25 अंक यानी 1.96 प्रतिशत टूटकर 17,416.55 अंक पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सऊदी अरामको के साथ 15 अरब डॉलर में अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रस्तावित सौदा रोक दिया है. इन खबरों के बाद रिलायंस के शेयरों में चार प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई.

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एसबीआई तथा टाइटन के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘बीते सप्ताहांत कई घटनाक्रमों के बाद आज अंतत: बाजार में मंदड़िया रुख कायम हो गया.

धातु को छोड़कर अन्य सभी खंडों के सूचकांक नीचे आए.'' उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर प्रभावित हुए. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा. जापान के निक्की, चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)