मुंबई: सेंसेक्स 7 अंक चढ़कर 27,815 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 1.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,519.50 पर सिमटा। आज सुबह बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में सकारात्मक वृहत्-आर्थिक आंकड़ों के मद्देनजर करीब 121 अंक चढ़कर 27,928.76 पर पहुंच गया था।
कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान से भी बाजार का रख सकारात्मक रहा। सूचकांक 120.62 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़कर 27,928.76 पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 681.24 अंकों की तेजी दर्ज हुई।
एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 29.20 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 8,550.25 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि मुख्य तौर पर मई में औद्योगिक उत्पादन 1.2 प्रतिशत बढ़ने से बाजार में तेजी आई हालांकि खुदरा मुद्रास्फीति के जून में बढ़कर 22 महीने के उच्चतम स्तर 5.77 प्रतिशत पर पहुंचने से इस लाभ पर लगाम लगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)