यह ख़बर 15 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में सहारा प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए अर्जी दी

खास बातें

  • निवेशकों का पैसा लौटाने के मामले पर सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके सहारा प्रमुख सुब्रत राय की गिरफ्तारी की मांग की।
नई दिल्ली:

निवेशकों का पैसा लौटाने के मामले पर सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके सहारा प्रमुख सुब्रत राय की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ सेबी ने अर्जी में सहारा प्रमुख के विदेश जाने पर रोक लगाने की भी मांग की है।

सेबी की याचिका पर अप्रैल के पहले हफ्ते में सुनवाई होगी, हालांकि सेबी के वकील ने सुनवाई पहले करने की अपील की थी।

इसके साथ ही सेबी ने दो और सहारा निदेशकों की हिरासत और उनके पासपोर्ट जब्त करने की मांग भी की है। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से आज्ञा मांगी है कि जो पैसे उसने सहारा से जब्त किए हैं, उसे निवेशकों में बांट दिया जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन को निवेशकों से जुटाए गए 24, 000 करोड़ रुपये लौटाने को कहा था।