कर्ज मंजूर करने वाले अधिकारियों के लिये प्रमाणन कार्यक्रम शुरू करेगा एसबीआई

कर्ज मंजूर करने वाले अधिकारियों के लिये प्रमाणन कार्यक्रम शुरू करेगा एसबीआई

अरुंधती भट्टाचार्य का फाइल फोटो

खास बातें

  • फंसे कर्ज की चुनौतियों से निपटने के लिए बनाई जा रही बहुस्‍तरीय रणनीति
  • अधिकारी को कर्ज मंजूर करने की अनुमति देने से पहले परीक्षा देनी होगी
  • प्रक्रिया में स्व-शिक्षण, क्लास-रूम शिक्षण तथा परीक्षा शामिल हैं
मुंबई:

अधिक मात्रा में फंसे कर्ज की चुनौती से जूझ रहे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ऋण की मंजूरी देने वाले अधिकारियों के लिये प्रमाणन कार्यक्रम समेत बहु-स्तरीय रणनीति पर काम शुरू किया है।

बैंक की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने ईसीजीसी के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां कहा, ''हमारा प्रयास उच्च स्तर पर पहुंच चुके फंसे कर्ज की चुनौतियों से निपटना है। हम बहु-स्तरीय रणनीति पर काम कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''हमने एसबीआई अधिकारियों के लिये प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किया है। योजना के तहत जो अधिकारी सफलतापूर्वक पहला पाठ्यक्रम पूरा करेंगे, उन्हें 50 करोड़ रुपये तक कर्ज देने के लिये अधिकृत किया जाएगा और जो दूसरे स्तर की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें 500 करोड़ रुपये तक का कर्ज जारी करने की मंजूरी होगी।''

एसबीआई प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक संबंधित बैंक अधिकारी को कर्ज मंजूर करने की अनुमति देने से पहले तीन स्तरीय परीक्षा पास करनी होगी। प्रक्रिया में स्व-शिक्षण, क्लास-रूम शिक्षण तथा परीक्षा शामिल हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com