यह ख़बर 30 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का शुद्ध लाभ 42% बढ़ा

खास बातें

  • बैंक ने समाप्त हुए वित्तवर्ष में 1,166 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जो पिछले वित्तवर्ष के 823 करोड़ रुपये से 42 प्रतिशत अधिक है।
हैदराबाद:

स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद ने 31 मार्च, 2011 को समाप्त वित्तवर्ष में शुद्ध मुनाफे में 42 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। एसबीएच के प्रबंध निदेशक रेणु चल्लू ने बताया कि बैंक ने समाप्त हुए वित्तवर्ष में 1,166 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जो पिछले वित्तवर्ष के 823 करोड़ रुपये से 42 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान बैंक का परिचालन मुनाफा 35 प्रतिशत बढ़कर 2,319 करोड़ रुपये हो गया, जो वर्ष 2009-10 में 1,721 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि मुनाफे में वृद्धि का मुख्य कारण बैंक की ब्याज आय में वृद्धि का होना है, जो 53 प्रतिशत बढ़ी है। चल्लू ने कहा कि कुल व्यवसाय 31 मार्च, 2011 को समाप्त वित्तवर्ष में पिछले वित्तवर्ष की तुलना में 27,500 करोड़ रुपये बढ़कर 1,56,935 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जबकि बैंक की कुल जमा पिछले वर्ष के 76,186 करोड़ रुपये से वर्ष दर वर्ष आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 91,488 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। आलोच्य सालाना अवधि में बैंक की अग्रिम राशि में भी 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। यह राशि 53,344 करोड़ रुपये से बढ़कर समाप्त वित्तवर्ष में 65,447 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। चल्लू ने कहा वित्तवर्ष 2010-11 के दौरान बैंक का ऋण-जमा अनुपात 154 आधार अंक बढ़कर 71.29 प्रतिशत से बढ़कर 72.83 प्रतिशत हो गया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com