बंगाल में 14,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगे संजीव गोयनका और भारती एंटरप्राइजेज समूह

बंगाल में 14,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगे संजीव गोयनका और भारती एंटरप्राइजेज समूह

आरपी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका (फाइल फोटो)

कोलकाता:

संजीव गोयनका समूह और भारती एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में अगले कुछ सालों के दौरान 14,000 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. आरपी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने यहां शुरू हुए तीसरे बंगाल वैश्विक व्यावसायिक सम्मेलन के पहले दिन कहा, ‘मैं राज्य में त्वरित उपभोग वाले सामान (एफएमसीजी) के क्षेत्र में अगले कुछ सालों के दौरान 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा कर रहा हूं.’

गोयनका ने पश्चिम बंगाल को निवेशकों के लिए अनुकूल राज्य बताते हुए कहा, ‘यहां लेनदेन में पारदर्शिता है, कोई अड़चन नहीं और कोई देरी भी नहीं है.. पश्चिम बंगाल का मतलब केवल व्यवसाय एवं कामकाज है.’ निवेशकों को आगे आकर राज्य में निवेश करना चाहिए, राज्य सरकार बिना किसी परेशानी के किए यहां काम होते देखना चाहती है.

भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कहा कि भारतीय समूह राज्य में अब तक 30,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. उन्होंने कहा, ‘हम राज्य सरकार के साथ आगे और भागीदारी निभाना चाहते हैं. भारत समूह राज्य में अगले दो-तीन साल में 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये और निवेश करना चाहता है.’

मित्तल ने हालांकि अपने संबोधन में दो समस्याओं को उठाया. उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव दिया कि, ‘पश्चिम बंगाल सरकार को एक समान नीति बनानी चाहिए. यहां दूसरे राज्यों की तुलना में शुल्क काफी ऊंचे हैं. इसके अलावा राज्य में एयरटेल के टॉवर लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com