यह ख़बर 04 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सैमसंग लाया दुनिया की पहला डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन

फाइल फोटो

लंदन:

दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को कई उपकरण पेश किए। इसमें घुमावदार स्क्रीन वाला स्मार्टफोन भी शामिल है। घुमावदार स्क्रीन के कारण इस स्मार्टफोन में एक साथ दो स्क्रीन का उपयोग किया जा सकता है।

'गैलेक्सी नोट एज' में 5.6 इंच का मुड़ा हुआ स्क्रीन है और दाहिनी ओर झुका हुआ है।

इस स्मार्टफोन की बिक्री सितंबर-नवंबर के बीच शुरू हो सकती है। इसमें एक साथ ईमेल और आने वाले एसएमएस चेक किए जा सकते हैं।

समाचार पत्र स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, मुड़े हुए स्क्रीन पर विभिन्न एप्स को नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें मौसम संबंधी सूचना तथा समाचार शीर्षक भी देखे जा सकते हैं। जबकि उसी वक्त आप मुख्य स्क्रीन पर कुछ और देख रहे होते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गैलेक्सी नोट एज सैमसंग के एक अति सफल फैबलेट सैमसंग गैलेक्सी नोट की ही एक अलग किस्म है।