शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे सुधरा

इसके अलावा विदेशी पूंजी के सतत निवेश के बीच निर्यातकों की ओर से डॉलर की थोड़ी बिकवाली से भी रुपया सुधरा है.

शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे सुधरा

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

मुद्रास्फीति आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने के चलते शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज नौ पैसे सुधरकर64.95 पर खुला.

इसके अलावा विदेशी पूंजी के सतत निवेश के बीच निर्यातकों की ओर से डॉलर की थोड़ी बिकवाली से भी रुपया सुधरा है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत रहने से रुपये में यह तेजी थम गई.

कल रुपया13 पैसे सुधरकर65.04 पर बंद हुआ था. उल्लेखनीय है कि जनवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर7.5% रही है, इससे भी रुपया को समर्थन मिला.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com