यह ख़बर 03 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रोहिणी निलेकणी ने परोपकार के लिए इन्फोसिस के शेयर बेचे

खास बातें

  • आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कहा है कि उसके एक सह संस्थापक नंदन निलेकणी की पत्नी रोहिणी निलेकणी ने कंपनी में अपने 5.77 लाख शेयर बेचकर लगभग 163.58 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निलेकणी ने यह राशि परोपकार कार्य के लिए जुटाई है।
नई दिल्ली:

आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कहा है कि उसके एक सह संस्थापक नंदन निलेकणी की पत्नी रोहिणी निलेकणी ने कंपनी में अपने 5.77 लाख शेयर बेचकर लगभग 163.58 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निलेकणी ने यह राशि परोपकार कार्य के लिए जुटाई है।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी में एक प्रवर्तक रोहिणी ने 16-19 जुलाई के बीच 5.77 लाख शेयर बेचकर कुल 163,51,83,925 रुपये जुटाए।

इस ब्रिकी के बाद कंपनी में रोहिणी की हिस्सेदारी घटकर 1.31 प्रतिशत या 75,01,174 शेयर रह गई है।

इससे पहले, 30 जून 2013 को समाप्त अवधि में कंपनी में रोहिणी की हिस्सेदारी 1.41 प्रतिशत या 80,78,174 शेयर थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रोहिणी ने कहा है, 'बीते कई साल से मैं शिक्षा, जल, पर्यावरण तथा प्रशासन सहित कई क्षेत्रों में परोपकार कार्य करती रही हूं। शेयरों की ब्रिकी आदि से मिलने वाले धन का इस्तेमाल इसी मद में किया जाएगा।' रोहिणी के पति नंदन निलेकणी ने एनआर नारायणमूर्ति सहित सात अन्य अभियंताओं के साथ मिलकर 1981 में इन्फोसिस की स्थापना की थी।