ADVERTISEMENT

HCL के को-फाउंडर शिव नादर ने 2023 में हर दिन 5.6 करोड़ किया दान, देखें टॉप-10 दानवीरों की लिस्ट

Hurun Philanthropy List 2023: इस साल की हुरुन इंडिया परोपकार सूची में 24 लोग शामिल हैं, जिनमें टॉप 10 में शिव नादर, अजीम प्रेमजी, नंदन नीलेकणि, रोहिणी नीलेकणि, नितिन और निखिल कामथ, सुब्रतो बागची और सुस्मिता और एएम नाइक शामिल हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:00 PM IST, 03 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एनुअल एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2023 (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023) के अनुसार, देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) भारत के सबसे बड़े दानी हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 2023 में हर दिन 2,042 करोड़ रुपये यानी  लगभग 5.6 करोड़ रुपये का दान दिया है.शिव नादर ने दान के लिए मुख्य रूप से एजुकेशन, आर्ट एंड कल्चर सेक्टर पर फोकस किया है.

 इस साल की हुरुन इंडिया परोपकार सूची में 24 लोग शामिल हैं, जिनमें टॉप 10 में शिव नादर, अजीम प्रेमजी, नंदन नीलेकणि, रोहिणी नीलेकणि, नितिन और निखिल कामथ, सुब्रतो बागची और सुस्मिता और एएम नाइक शामिल हैं.

Wipro के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने 1,774 करोड़ किया दान
शिव नादर के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) हैं.  वित्त वर्ष 2023 में विप्रो (Wipro) के फाउंडर-चेयरमैन प्रेमजी ने 1,774 करोड़ रुपये का दान दिया.

टॉप-10 भारतीय दानवीरों में सात महिलाएं शामिल
टॉप-10 भारतीय दानवीरों में सात महिलाएं हैं, जिनमें फिलैंथ्रोपीज की फाउंडर  रोहिणी नीलेकणि सबसे आगे हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 2023 में ₹ 170 करोड़ का दान दिया, इसके साथ ही उन्होंने वह उन टॉप 10 दानवीरों में जगह बना ली हैं, जो विशेष रूप से अपनी व्यक्तिगत संपत्ति से दान करते हैं.

ज़ेरोधा के निखिल कामथ इस सूची में सबसे कम उम्र के शख्स
रोहिणी नीलेकणि महिला दानवीरों के लिए  एक रोल मॉडल हैं, क्योंकि एक समय था जब वह सूची में एकमात्र महिला थीं. अब, सात महिलाएं हैं. एडेलगिव फाउंडेशन की सीईओ नगमा मुल्ला ने फोर्ब्स को बतायाकि थर्मैक्स की अनु आगा और उनके परिवार ने ₹ 23 करोड़ का दान दिया, और यूएसवी की लीना गांधी तिवारी ने भी इतना ही किया. ज़ेरोधा के को-फाउंडर नितिन और निखिल कामथ ने क्लाइमेट चेंज और एनवायरोमेंट स्टेबिलिटी के लिए समर्पित ऑर्गेनाइजेशन को ₹ 110 करोड़ का दान दिया. इस साल अपनी आधी संपत्ति दान करने का वादा करने वाले निखिल कामथ इस सूची में सबसे कम उम्र के दानी हैं.

2 नवंबर को  जारी की गई सूची
एनुअल एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2 नवंबर को  2023 जारी की गई थी. यह सूची भारत में उन व्यक्तियों और परिवारों के रैंकंग को बताती है जिन्होंने दान, सामाजिक कारण और सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस वर्ष की सूची में उन लोगों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) योगदान के अलावा, अपने व्यक्तिगत फंड से दान दिया है.
 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT