यह ख़बर 13 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 5,972 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 5,972 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में मामूली यानी 1.7 प्रतिशत अधिक है।

पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,873 करोड़ रपये रहा था। इस साल दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 4.3 प्रतिशत घटकर 1,13,396 करोड़ रुपये रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम तीन साल के निचले स्तर पर आने की वजह से कंपनी की आय घटी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का प्रदर्शन हमारे एकीकृत कारोबारी परिचालन की ताकत को दर्शाता है। रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन कारोबार ने एक बार फिर अच्छे नतीजे दिए और उनका प्रदर्शन क्षेत्रीय उद्योग के बेंचमार्क से बेहतर रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अंबानी ने कहा कि कंपनी अगले 12 से 18 माह के दौरान उर्जा व उपभोक्ता कारोबार के क्षेत्र में बड़े निवेश कार्यक्रम को पूरा करेगी जिससे शेयरधारकों को उनके निवेश में काफी लाभ मिल सकेगा।